कानपुर में जैन धर्मावलम्बी काफी बड़ी संख्या में निवास करते हैं। अपने दैनिक पूजन-अर्चन और धार्मिक त्यौहारों को सम्पन्न करने के लिये जैन धर्मावलम्बियों ने शहर में कई जैन मंदिरों का निर्माण कराया है। जैन धर्म के प्रमुख मंदिर शहर के अलग-अलग स्थानों में स्थित हैं।
१-श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रतन लाल नगर, कानपुर,
२-श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौक सर्राफा, कानपुर,
३-श्री दिगंबर जैन मंदिर कश्मीर ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर,
४-श्री चन्द्र प्रभु दिगंबर चैतालय नवाबगंज, कानपुर,
५-श्री चन्द्र प्रभु दिगंबर जैन चैतालय फूल महल कराची खाना,कानपुर
६-श्री चन्द्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर कम्पनी बाग, कानपुर
७-श्री दिगंबर जैन गली वाला मंदिर पंचकुला, जनरलगंज कानपुर,
८-श्री दिगंबर जैन मंदिर आनंदपुरी कानपुर,
९-श्री दिगंबर जैन मंदिर अनंतपुरी कानपुर,
१०-श्री दिगंबर जैन मंदिर धरमपुरवा कानपुर
११-श्री दिगंबर जैन मंदिर लोहाई कानपुर
१२-श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर जनरलगंज कानपुर
१३-श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर लेनिन पार्क, जवाहर नगर कानपुर
१४-श्री दिगंबर जैन पुष्पदंत चैतालय स्वरूप नगर, कानपुर
१५-श्री महावीर दिगंबर जैन चैतालय मॉडल टाउन कानपुर
१६-श्री महावीर दिगंबर जैन चैतालय शांति नगर कैंट, कानपुर
१७-श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर काली बाड़ी लाल कचेरी, कानपुर
१८-श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन कराची खाना, कानपुर
१९-श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर एम ब्लॉक, किदवई नगर कानपुर,
२०-श्री दिगंबर जैन मंदिर हालसी रोड, कानपुर
किदवई नगर,आनंदपुरी में एक भव्य जैन मंदिर का निर्माण कराया गया है। जिसे अभी कुछ दिन पहले ही विधिवत पूजन-कर्म और पंचकल्याणक समारोह के पश्चात जैन समाज के लोगों को पूजा-अर्चना के लिये खोल दिया गया है भव्यता के लिहाज से यह मंदिर कानपुर के अन्य जैन मंदिरों में एकदम अलग है।
जैन काँच का मंदिर कानपुर में जैन धर्मावलम्बियों द्वारा निर्मित करायी गयी एक प्राचीन धार्मिक धरोह तो है ही साथ ही कानपुर के मशहूर आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है। वास्तुकला की पारंपरिक पुरानी शैली में निर्मित, यह मंदिर पूरी तरह से काँच से बनाया गया है, खूबसूरती से सजी तामचीनी और काँच में बनी जटिल डिजाइन के साथ सजाया. मंदिर की दीवारों, फर्श और छत पर मंदिर के चारों ओर अलंकृत दर्पण का काम मन-मस्तिष्क को स्तंभित कर देता है। कांच के टुकड़ों में बने भित्ति चित्र और चित्रों के माध्यम से जैन दर्शन को दर्शाया गया है। यह जैन मंदिर मुख्य रूप से भगवान महावीर के अनुयायियों और शिष्यों को समर्पित है, एक विशाल मंदिर आसन पर भगवान महावीर विराजमान हैं और उनके साथ ही मंदिर में जैन धर्म के अन्य 23 जैन तीर्थंकरों (आदिनाथ जी,अजितनाथ जी,सम्भवनाथ जी,अभिनंदन ज,सुमतिनाथ जी, पद्ममप्रभु जी, सुपाश्वॅनाथ जी, चंदाप्रभु जी, सुविधिनाथ जी, शीतलनाथ जी, श्रेंयांसनाथ जी, वासुपूज्य जी, विमलनाथ जी, अनंतनाथ जी, धर्मनाथ जी, शांतिनाथ जी, कुंथुनाथ जी, अरनाथ जी, मल्लिनाथ जी, मुनिसुव्रत जी, नमिनाथ जी, नेमिनाथ जी, पाश्वॅनाथ जी) की मूर्तियाँ भी स्थापित हैं। ऐतिहासिक और धार्मिक लिहाज से यह मंदिर न केवल जैन समाज के ही लिये वरन पूरे कानपुर के लोगों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है।1
१-श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रतन लाल नगर, कानपुर,
२-श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौक सर्राफा, कानपुर,
३-श्री दिगंबर जैन मंदिर कश्मीर ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर,
४-श्री चन्द्र प्रभु दिगंबर चैतालय नवाबगंज, कानपुर,
५-श्री चन्द्र प्रभु दिगंबर जैन चैतालय फूल महल कराची खाना,कानपुर
६-श्री चन्द्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर कम्पनी बाग, कानपुर
७-श्री दिगंबर जैन गली वाला मंदिर पंचकुला, जनरलगंज कानपुर,
८-श्री दिगंबर जैन मंदिर आनंदपुरी कानपुर,
९-श्री दिगंबर जैन मंदिर अनंतपुरी कानपुर,
१०-श्री दिगंबर जैन मंदिर धरमपुरवा कानपुर
११-श्री दिगंबर जैन मंदिर लोहाई कानपुर
१२-श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर जनरलगंज कानपुर
१३-श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर लेनिन पार्क, जवाहर नगर कानपुर
१४-श्री दिगंबर जैन पुष्पदंत चैतालय स्वरूप नगर, कानपुर
१५-श्री महावीर दिगंबर जैन चैतालय मॉडल टाउन कानपुर
१६-श्री महावीर दिगंबर जैन चैतालय शांति नगर कैंट, कानपुर
१७-श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर काली बाड़ी लाल कचेरी, कानपुर
१८-श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन कराची खाना, कानपुर
१९-श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर एम ब्लॉक, किदवई नगर कानपुर,
२०-श्री दिगंबर जैन मंदिर हालसी रोड, कानपुर
किदवई नगर,आनंदपुरी में एक भव्य जैन मंदिर का निर्माण कराया गया है। जिसे अभी कुछ दिन पहले ही विधिवत पूजन-कर्म और पंचकल्याणक समारोह के पश्चात जैन समाज के लोगों को पूजा-अर्चना के लिये खोल दिया गया है भव्यता के लिहाज से यह मंदिर कानपुर के अन्य जैन मंदिरों में एकदम अलग है।
जैन काँच का मंदिर कानपुर में जैन धर्मावलम्बियों द्वारा निर्मित करायी गयी एक प्राचीन धार्मिक धरोह तो है ही साथ ही कानपुर के मशहूर आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है। वास्तुकला की पारंपरिक पुरानी शैली में निर्मित, यह मंदिर पूरी तरह से काँच से बनाया गया है, खूबसूरती से सजी तामचीनी और काँच में बनी जटिल डिजाइन के साथ सजाया. मंदिर की दीवारों, फर्श और छत पर मंदिर के चारों ओर अलंकृत दर्पण का काम मन-मस्तिष्क को स्तंभित कर देता है। कांच के टुकड़ों में बने भित्ति चित्र और चित्रों के माध्यम से जैन दर्शन को दर्शाया गया है। यह जैन मंदिर मुख्य रूप से भगवान महावीर के अनुयायियों और शिष्यों को समर्पित है, एक विशाल मंदिर आसन पर भगवान महावीर विराजमान हैं और उनके साथ ही मंदिर में जैन धर्म के अन्य 23 जैन तीर्थंकरों (आदिनाथ जी,अजितनाथ जी,सम्भवनाथ जी,अभिनंदन ज,सुमतिनाथ जी, पद्ममप्रभु जी, सुपाश्वॅनाथ जी, चंदाप्रभु जी, सुविधिनाथ जी, शीतलनाथ जी, श्रेंयांसनाथ जी, वासुपूज्य जी, विमलनाथ जी, अनंतनाथ जी, धर्मनाथ जी, शांतिनाथ जी, कुंथुनाथ जी, अरनाथ जी, मल्लिनाथ जी, मुनिसुव्रत जी, नमिनाथ जी, नेमिनाथ जी, पाश्वॅनाथ जी) की मूर्तियाँ भी स्थापित हैं। ऐतिहासिक और धार्मिक लिहाज से यह मंदिर न केवल जैन समाज के ही लिये वरन पूरे कानपुर के लोगों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है।1
हेलो संवाददाता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें