शनिवार, 23 अप्रैल 2011

नारद डाट कॉम

अण्णा मत बनना भाई

इन दिनों पूरे देश में अण्णा बनने की बहार छाई हुई है जिसे देखो भ्रष्टाचार के पीछे बिना नहाये धोये पड़ा है। शहर के भी कुछ लोग सरक गये हैं ऐसे ही कुछ लोग आरटीओ आफिस पहुंच गये। बेचारों का तम्बू गडऩे से पहले उखड़ गया। बिछा-बिछा के इतना मारे गये कि अन्दर तक का पलस्तर उखड़ गया। भैया किसी के पेट पर लात मारोगे तो यही गति होनी है अगर लोग घर द्वार जान गये तो वहां तक हजामत बनाने पहुंच जायेंगे। ऐसे में थोड़ा संभलकर चलने की दरकार है। अण्णा की तो कट गई उनके पीछे खोपड़ी मुड़वाने वाला तक नहीं है उन्हें काहे की चिन्ता है। धोती कुर्ता झाड़ के पूरे देश को दुखी किये हैं। प्रधानमंत्री तक परेशान हैं, सोनिया जी भी दुखी हैं, दुखी तो राजा भी है बेकार स्पेक्ट्रम के लफड़े में फंस गया। शहर के बड़े ज्योतिषियों का मानना है कि अण्णा के ग्रह और लक्षण दोनों ही ठीक नहीं है जो भी इनके पास रहेगा लफड़े में फंस जायेगा। शान्तीभूषण को ही देख लीजिये। आराम से कम्बल ओढ़ के देशी घी पेल रहे थे वो भी सपरिवार। इनके पास आते ही छूत लग गई। लोग पतलून उतारने पर उतर आये हैं अब तो कच्छा तक शरीर से जुदा होने की नौबत है। खुद तो लपेटे में आ गये और लौंडा भी लपेटे में हैं। कुल मिलाकर तबियत ठीक नहीं है। अण्णा इस परिवार के लिये तो स्वाइन फ्लू से ज्यादा खतरनाक बन गये हैं। मेरी राय अगर अरविन्द केजरीवाल मान लें तो उनकी सेहत के लिये मुफीद रहेगा। जवानी के दिन हैं मौज मस्ती करो कहां इन 'एक्सपाइरी डेट लोगों के लफड़े में फंस रहे हो। इनके बस का कुछ नहीं है। हसनअली के इस देश में इनकी बिसात ही क्या है? लखनऊ वाले सड़क मिजाज अफसर विजय शंकर पाण्डे को ही देख लीजिये, सपरिवार निपट गये। ये भी भ्रष्टाचारियों की मुखालफत गदर टाइम से कर रहे हैं। मैंने अपनी बात आप लोगों को उदाहरण सहित समझाने की कोशिश की है, समय से खोपड़ी में पैबस्त कर लीजिये तो ठीक है वर्ना शान्ति भूषण बनने को तैयार हो जाइये।
सौदा
पहला बेटा- पिता जी मेरी गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हो गयी है। एक लाख मांग रही है। पिता जी ने जोरदार कन्टाप मारा और एक लाख दे दिये।
दूसरा बेटा- मेरी भी प्रेगनेंट हो गई है दो लाख मांग रही है। पिता जी ने लात घूसों से मारा और रुपये दे दिये।
कुछ समय बाद
बेटी-डैडी मैं प्रेगनेंट हो गई हूं। डैडी ने गले से लगाया और कहा अब तो कमाई का टाइम आया है।1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें