मंगलवार, 6 सितंबर 2011

मीडिया, बंगला और शिक्षा इस शहर की कशमीर समस्या है

  कल कानपुर के डीआईजी के सामने एक छात्रा  ने डी  ऐ वी ट्रस्ट के सचिव नागेन्द्र स्वरुप  की लिखित शिकायत की. शिकायत थी बंगाली लड़की के प्रवेश के लिए पैसे मांगने की , भ्रष्टाचार की . उस समय शहर  के हर अखबार के रिपोर्टर  डीआईजी आफिस में  मौजूद  थे. सबने छात्रा की फोटो खींची , बयांन  लिए लेकिन आज सुबह के किसी भी अख़बार में एक लाइन नहीं छापी. एक बार फिर साबित हुआ कानपुर का मीडिया  बंगले का बिकाऊ है...? मीडिया, बंगला और शिक्षा इस शहर की कशमीर समस्या है ...? लड़की का नाम है - लिजा बनर्जी.  इस लड़की  की शिकायत लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य  संतोष द्विवेदी डीआई जी के पास गए थे .  अपने साथ दो दर्जन नेताओं को भी साथ ले गए थे. ये लड़की हफ्ते भर से  भटक रही है. उसे फोन पर लगातार धमकियाँ मिल रही  हैं. कुछ  नहीं हो पा  रहा .                                            हेलो संवाददाता

1 टिप्पणी: