शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

नारद डाट काम
दहेज और घोटाले
कमलेश त्रिपाठी
नेहरू जी के जमाने के आसपास जब कोई दहेज उत्पीडऩ की खबर उड़ाती थी तो लोक और लोग दोनों ही हलकान हो जाते थे. अब जमाना बदल गया है दहेज हत्या तक में लोगों के चींटी नहीं रेंगती है। यही लफड़ा अब घोटालों के साथ भी होने लगा है एक से एक मामले खुलने लगे हैं. नेता लोग अब रोटी और बोटी के साथ-साथ चारा खाने लगे हैं. बजाय जमीन से जडऩे के फ्लैटों से जुडऩे लगे हैं. देश भक्त इतने बड़े हो गये हैं कि उन्हें कि उन्हे देशी बैंको के बजाय विदेशी बैंके ज्यादा भाने लगी है. ताबूत से लगाकर तहमद तक की खरीद में कमीशन बाजी होने लगी है. घोटालों के मामले में हर पार्टी का नेता तेरी कमीज मेरे से ज्यादा सफेद क्यों स्तारल में एयर इंडिया का महाराजा बना घूम रहा है. इन दिनों पालिटकल पार्टियाँ ँक दूसरे के लैमारपन की रोटिंग करने लगी हैं. अभी शहर में भाजपा की एक शाखा ने नवीनतम घोटाले बाजों की शीर्षक्रम जारी किया है मुझे क्या किसी भी आम इंसान को इसमें गुरेज नहीं है. लेकिन एक बात इसमें ठीक से पच नहीं रही है इसमें बंगारू लक्ष्मण जैसे नेताओं को कोई स्थान नहीं दिया गया है. इतिहास से छेड़छाड़ इन सियासत दांओं की पुरानी आदत है. एक बार कंाग्रेस पार्टी ने एक तारम कैप्सूल गाड़ा था और विरोधियों ने उसे ठीक उसी तरह बाहर निकलवा लिया था जैसे शक में आने के बाद गड़ा हुआ मुर्दा पोस्टमार्टम के लिए बाहर किया जाता है.दसअसल कांग्रेस के लिए तारम कैप्सूल गाडऩे की सही वख्त अब आया है. आने वाली पीढिय़ां जब इन्हें खुदवा कर पढ़ेंगी तब वे जान पायेंगे कि हमारे पूर्वज खाना कम नोट ज्यादा खाते थे. आज कपड़ो के मामले में हर आदमी गांधी बन गया है पूरे शरीर पर सिर्फ लंगोटी भर बची है और डड़ा पता नहीं चल रहा क्यों चल गया ? आखें जरूर बाहर निकल कर फटी जा रही है. मुझे तो आजादी के उन शहीदों पर बेहद गुस्सा आ रहा है जिन्होंने अपने प्राण गवां कर इस देश को आजाद किया. एक लुटेरे से निजात मिली तो डकैतों के फेर में पड़ गये. वो अगर लूट रहे थे तो कुछ दे भी रहे थे. उनका बनाया पुराना गंगापुल शतयु हो के बाद भी जवान है और जाजमऊ का पुल जो इन कण्धिकरों ने बनाया था अन्तिम सांसे गिन रहा है. यहां बांदा वाले पुल की बात नहीं करनी चाहिए ठीक १३वें दिन ही उसकी तेरेहवीं हो गई. हमेशा मिनमिनाता हुआ एक जर्जर इन्सान चाहे कितनी ही बड़ी कुर्सी पर बैठा हो इसके सिवा आपको कुछ भी-नहीं दे सक ता.1फिर भी......कीप एक ग्रीन ट्री इन योर हार्ट।सिंगिंग बर्ड विल कायोरली कम।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें