सोमवार, 27 जून 2011

पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि के विरुद्ध सपा का प्रदर्शन

पेट्रो पदार्थों के लिये केन्द्र सरकार ने बाजार आधारित मूल्य व्यवस्था लागू कर रखी है. इसी बहाने केन्द्र की कांग्रेसनीति सरकार ने लगातार पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में पुन: वृद्धि कर दी है. विगत माह पेट्रोल में पांच रुपये व कल घरेलू गैस सिलेंडरों में पचास रुपये व डीजल में ३ रुपये प्रति लीटर व कैरोसिन में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर मध्यम वर्ग सहित सभी अमीर व गरीबों को सीधे प्रभावित किया है.
आज कानपुर के किदवईनगर चौराहे पर हुये प्रदर्शन में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा  कांग्रेस नीति केन्द्र सरकार की इस पेट्रो पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ उग्र नारेबाजी की गई. केन्द्र सरकार का पुतला बनाकर फूका गया.
प्रवीन कुमार यादव ने कहा महंगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर उठी है. इस बार की मूल्य वृद्धि का असर खान-पान, यातायात, भाड़ा और अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं की कीमतों में पड़ेगा.
प्रदर्शन में पुष्कर सिंह चन्देल, दुर्गा शंकर मिश्र आदि प्रमुख रूप से सक्रिय रहे.1
हेलो संवाददाता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें